कोलकाता, 18 जुलाई । पश्चिम बंगाल के आईटी मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बताया कि पश्चिम बंगाल का आईटी सेक्टर अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। साल 2011 में जहां आईटी से केवल चार हजार 500 करोड़ का निर्यात होता था, अब 2025 में यह बढ़कर करीब 35 हजार करोड़ हो गया है।

न्यू टाउन में बना बंगाल सिलिकन वैली नाम का टेक्नोलॉजी हब 250 एकड़ में फैला है। इसमें सारी जमीन कंपनियों को दे दी गई है। अब तक 42 कंपनियां इसमें शामिल हो चुकी हैं, जिनमें से 19 ने काम शुरू कर दिया है और तीन पूरी तरह से चालू हो चुकी हैं।

बाबुल सुप्रियो ने बताया कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज पहले से ही यहां बड़ा दफ्तर चला रही है, जिसमें 50 हजार लोग काम कर रहे हैं। कुछ दिन पहले कंपनी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर बंगाल में और निवेश की योजना पर बात की।

राज्य सरकार अब सेमीकंडक्टर और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) जैसे नए तकनीकी क्षेत्रों पर भी काम कर रही है। इसके लिए नई नीतियां तैयार की जा रही हैं।

बाबुल सुप्रियो ने यह भी कहा कि बंगाल से लोग दूसरे शहरों और देशों में काम करने चले जाते हैं, लेकिन अब सरकार कोलकाता को एक बड़ा आईटी हब बनाने पर काम कर रही है ताकि यहां के लोग यहीं रहकर अच्छे मौके पा सकें।