
कोलकाता, 18 जुलाई ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में जनसभा के दिन ही राज्य के कूचबिहार जिले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुशील बर्मन पर हमला हुआ। घटना शुक्रवार दोपहर घोकसाडांगा रेलवे स्टेशन पर हुई, जहां विधायक की गाड़ी पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया। भाजपा ने आरोप लगाया है कि हमलावर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेलगाम तरीके से पुलिस के सामने जनप्रतिनिधि पर हमला किया।
माथाभंगा से विधायक बर्मन उस समय कोलकाता जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे। तभी टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और पिछले चार वर्षों में क्षेत्र में उनके योगदान को लेकर सवाल पूछने लगे। पुलिस के अनुसार, बहस के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया और कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे वाहन की पिछली खिड़की टूट गई।
इस हमले में विधायक के एक सुरक्षाकर्मी और उनके निजी सहायक को चोटें आई हैं। घटना के बाद सुशील बर्मन ने घोकसाडांगा थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। वहीं, जब विधायक थाने पहुंचे तो बाहर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।
एक टीएमसी कार्यकर्ता ने दावा किया, “हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। हमने विधायक से पूछा कि उन्होंने पिछले चार सालों में हमारे लिए क्या किया। इसी बात पर वह भड़क गए।”
घटना उस दिन हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्गापुर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। ऐसे में भाजपा ने इस हमले को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की “राजनीतिक बौखलाहट” करार दिया है। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की रैली से पहले जनता के बीच बढ़ती भाजपा की स्वीकार्यता से टीएमसी घबराई हुई है और विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है।