
हरिद्वार, 17 जुलाई । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में शिव भक्त कांवड़ियों के लिए आयोजित चरण वंदना कार्यक्रम और भजन संध्या में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने सम्मान स्वरूप कांवड़ियों को गंगाजल, रुद्राक्ष माला, फल आदि भेंट कर उनका स्वागत किया। उन्हाेंने इसे भगवान भोलेनाथ की सेवा के बराबर बताया।
हरिद्वार कांवड़ मेले के तहत सीएम पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को ओम पुल के निकट गंगा के तट पर पहुंचे। यहां विभिन्न प्रदेशों से आए शिवभक्त कांवड़ियों के चरण धोकर उनका स्वागत किया और उनकी यात्रा मंगलमय हो, इसकी कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवभक्तों का स्वागत अभिनंदन करके ऐसा लगता है, जैसे हम भगवान भोलेनाथ की सेवा कर रहे हों।
सीएम धामी ने इस दौरान कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान पूरे देशभर के शिव भक्त कांवड़िए भाई बहन करोड़ों की संख्या में मां गंगा का जल लेने के लिए हरिद्वार आते हैं। उन्होंने कहा कि शिव भक्त सैकड़ों किमी की पैदल कठिन यात्रा करके अपने शिवालयों तक पहुंचते हैं। देवभूमि में सरकार उनका स्वागत अभिनंदन करती है। सीएम धामी ने कहा कि कांवड़ मेला उत्तराखंड वासियों के लिए एक बड़ा आध्यात्मिक उत्सव है, जिसमें देशभर से करोड़ों शिवभक्त शामिल होते हैं। सीएम धामी ने बताया कि अभी तक डेढ़ करोड़ शिवभक्त हरिद्वार से जल लेकर अपने-अपने शिवालयों के लिए रवाना हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति और श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए सरकार कांवड़ियों की यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि 2027 के कुंभ को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष मार्गदर्शन लगातार मिल रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि हर शिवभक्त एक अविस्मरणीय अनुभव लेकर उत्तराखंड से लौटे।