तिरुवनंतपुरम, 12 जुलाई । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्मित प्रदेश कार्यालय ‘मरारजी भवन’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उनसे इस साल होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव और 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान यह दावा किया कि केरल में इस साल होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव और 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी न केवल बड़ी जीत हासिल करेगी, बल्कि राज्य में सरकार भी बनाएगी। उन्होंने कहा कि केरल में एनडीए की सरकार बनाने का समय आ गया है। स्थानीय चुनावों में भाजपा 25 प्रतिशत से ज़्यादा वोट हासिल करेगी और 2026 में सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही इसके लिए एक अवसर पैदा हो रहा है।

अमित शाह ने कहा कि भाजपा के बिना केरल का विकास नहीं हो सकता। जब आप यूपीए से नाखुश थे, तो आपने एलडीएफ को वोट दिया और जब आप एलडीएफ से असंतुष्ट थे, तो आपने यूपीए का रुख किया। लेकिन दोनों में से कोई भी सरकार वास्तविक बदलाव नहीं ला सकी। अब समय आ गया है कि अगर आप केरल में सचमुच बदलाव चाहते हैं, तो राज्य में बीजेपी की सरकार बनानी होगी। उन्होंने कहा कि वो केरल के तदाताओं से यह कहने आए हैं कि 2026 का चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी-एनडीए सरकार बनाने के लिए लड़ा जाएगा।

अमित शाह ने कहा कि राज्य की सीपीएम सरकार का लक्ष्य अपने सदस्यों का विकास करना है, जबकि भाजपा का लक्ष्य देश का विकास है। केरल में 3700 करोड़ रुपये का रेल विकास कार्य चल रहा है। केरल के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी के तीन मुख्य दृष्टिकोण हैं। इन दृष्टिकोणों में भ्रष्टाचार मुक्त शासन, सरकारी योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं और राजनीतिक लाभ से परे केरल का विकास शामिल है।

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए गृह मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में राज्य के नेतृत्व वाली एलडीएफ और यूडीएफ एक-दूसरे से अलग नहीं हैं। मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है। अमित शाह ने पिनाराई विजयन पर लगे सोने की तस्करी के आरोपों को दोहराया। उन्होंने कहा कि एलडीएफ ने विस्फोटक घोटाला, सहकारी बैंक घोटाला, एआई कैमरा घोटाला, लाइफ मिशन घोटाला, पीपीई किट घोटाला और भारत का सबसे बड़ा घोटाला राज्य प्रायोजित सोने की तस्करी घोटाला किया है।

अमित शाह ने इससे पहले भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया। पार्टी का झंडा फहराया, भवन के सामने एक पौधा लगाया और परिसर में प्रवेश करने के लिए रिबन काटा तथा नए कार्यालय के आधिकारिक उद्घाटन के अवसर पर पारंपरिक दीप प्रज्वलित किया।इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।