
मछली के बीज, पौधों और घोसलों का वितरण
ओंकार समाचार
तारकेश्वर, 12 जुलाई। गंगा मिशन हुगली की ओर से शनिवार 12 जुलाई को तारकेश्वर नगरपालिका में “मीन मंगल उत्सव” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता संवर्धन और जल संसाधनों के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आम नागरिकों और विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को मछली के बीज (फिश सीडलिंग), वृक्षारोपण हेतु फूल और फलदार पौधे और पक्षियों के लिए घोंसले वितरित किए गए।
कार्यक्रम में गंगा मिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रह्लाद राय गोयनका, तारकेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम कुंडू, गंगा मिशन हुगली के महासचिव इंद्रजीत दत्ता, सदस्य श्रीमती रूपा सरकार, निम्माई चंदन गुइन तथा नगरपालिका के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर गंगा मिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रह्लाद राय गोयनका ने कहा कि जो कुछ भी हमें प्राप्त है वह प्रकृति से ही मिला है, हम प्रकृति के ऋणी हैं इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि हम प्रकृति को पदूषण से मुक्त करने का प्रयास करें।
गोयनका ने तारकेश्वर में छात्र-छात्राओं के लिए मुफ्त स्पोकन इंग्लिश और कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था करने की घोषणा की।
तारकेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम कुंडू ने कहा कि गंगा मिशन की यह पहल स्थानीय समुदाय में पर्यावरण संरक्षण की भावना जाग्रत करने और बच्चों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
कार्यक्रम में आम लोगों का उत्साह देखने लायक था।