चेन्नई, 12 जुलाई। तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के एक मंदिर के एक गार्ड की पुलिस हिरासत संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है।

अजित कुमार (29 वर्ष) एक मंदिर में गार्ड के तौर पर काम करता था। पुलिस ने अजित कुमार को 27 जून को गहने की चोरी के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था लेकिन अगली ही रात उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।

डॉक्टरों के मुताबिक अजित कुमार को मृत लाया गया। पोस्टमार्टम में उसके शरीर पर कुल 44 बाहरी चोटें पाई गईं, जिनमें से 19 काफी गहरी थीं। इन गंभीर चोटों ने इस बात की ओर इशारा किया कि उसकी मौत हिरासत में मारपीट या यातना के कारण हुई हो सकती है।

इसे देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने सीबीआई को इसकी जांच सौंपने का फैसला किया। सीबीआई ने 12 जुलाई को इस मामले में भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 103 (हत्या) के तहत पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सीबीआई प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि सीबीआई पूरे मामले की गहन जांच करेगी और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने का प्रयास करेगी।