
कोलकाता, 11 जुलाई । सियालदह डिविजन को एक और एसी लोकल ट्रेन मिलने जा रही है जो बनगांव शाखा पर चलेगी। संभावना है कि इसी सप्ताह ट्रेन चालू कर दी जाएगी, यह ट्रेन बारासात या बनगांव तक चलेगी। पहले से ही एक एसी लोकल का रेक कारशेड में मौजूद है, जिसे रानाघाट-सियालदह रूट पर चलाने की योजना है। इसके साथ ही कोलकाता से मालदा के बीच एक इंटरसिटी एक्सप्रेस भी सियालदह डिविजन को मिलने जा रही है।
पूर्व रेलवे के सूत्रों के अनुसार, इन दोनों ट्रेनों की शुरुआत संभवतः 18 जुलाई से हो सकती है। उसी दिन दिल्ली से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इनका औपचारिक उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है। इसी दिन एसी लोकल और इंटरसिटी एक्सप्रेस का उद्घाटन हो सकता है।
जानकारी मिली है कि ये दोनों एसी लोकल ट्रेनें “गैलोपिंग” (कम स्टॉपेज वाली) होंगी। केवल एसी लोकल ही नहीं, उसी दिन बंगाल को एक और नई ट्रेन मिलने जा रही है। सियालदह डिविजन को कोलकाता-मालदा के बीच एक नई इंटरसिटी एक्सप्रेस मिलने जा रही है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन – शनिवार और रविवार को चलेगी। यह ट्रेन कोलकाता, रानाघाट, मुर्शिदाबाद और आजिमगंज होते हुए मालदा तक जाएगी।
हालांकि एसी लोकल और इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसी नई ट्रेनों का टाइम टेबल अब तक घोषित नहीं किया गया है। किराए को लेकर भी अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। एसी लोकल को लेकर किराए की थोड़ी जानकारी दी गई है, लेकिन इंटरसिटी एक्सप्रेस को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं आई है।