
मुंबई, 11 जुलाई। लोकप्रिय कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा और उनकी पत्नी के कनाडा में स्थित रेस्टोरेंट ‘कैप्स कैफे’ पर गोलीबारी की घटना काे लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है। कपिल शर्मा की टीम ने घटना पर दुख जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।उनकी टीम ने प्रशंसकाें से संयम बरतने की अपील की गई है।
कपिल शर्मा की टीम ने कैप्स कैफे पर हुई गोलीबारी के बाद एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए अपने भावनात्मक हालात शेयर किए हैं। बयान में कहा गया है, “हमने इस कैफे की शुरुआत लोगों को एक साथ लाने और उन्हें बेहतरीन कॉफी का अनुभव देने के इरादे से की थी। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारा यह सपना हिंसा का शिकार हो गया। फिलहाल हम इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम पीछे हटने वालों में से नहीं हैं। आप सभी के समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद। इस कठिन समय में आपने हमें जो संदेश भेजे, जो दुआएं कीं, वह हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं। हम आपके इस प्यार और भरोसे के लिए हमेशा आभारी रहेंगे।”
उन्होंने लिखा, “आप सभी हमारे साथ खड़े हुए हैं, और यही वजह है कि यह कैफे आपके भरोसे और प्यार पर टिका है। आइए, हम सब मिलकर हिंसा के खिलाफ एकजुट हों। आइए, दुनिया को फिर ये भरोसा दिलाएं कि हमारा कैफे एक ऐसी जगह है, जो लोगों को जोड़ता है, तोड़ता नहीं। बहुत जल्द हम फिर से मिलेंगे।”
कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारीकपिल शर्मा के कैप्स कैफ़े पिछले काफी समय से चर्चा में है। कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी ने कैफ़े की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। लेकिन, जब से कैफ़े में हुई गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इस घटना ने सबको चौंका दिया है। हालांकि, इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ। खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है और कपिल को और भी बुरे अंजाम भुगतने की धमकी दी है।