
हजारीबाग, 10 जुलाई । हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र में झुमरा-मेढ़कुरी मुख्य मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में तीन ग्रामीणों की जान चली गई। गुरुवार को यह हादसा तब हुआ, जब तीनों ग्रामीण अपने मवेशियों के साथ सड़क किनारे चल रहे थे। पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान मेढ़कुरी पंचायत के अमली गांव के बासुदेव यादव (60), घाघरा गांव के रामसेवक मेहता (50) और तुलसी मेहता के रूप में हुई है।
सेवाने नदी के पास हुई इस दुर्घटना में रामसेवक और तुलसी मेहता की मौके पर ही मौत हो गई। बासुदेव यादव को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर एकत्र हो गए। उन्होंने प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। दारू थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग भेजा है। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद से चालक फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। ग्रामीणों ने इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाने और नियमित पेट्रोलिंग की मांग की है।