
हावड़ा, 09 जुलाई । हावड़ा के नरसिंह दत्त कॉलेज में निर्वस्त्र कर रैगिंग के पुराने वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। घटना को लेकर बुधवार सुबह कॉलेज के बाहर माहौल तनावपूर्ण हो गया।
मंगलवार को करीब डेढ़ साल पुराने एक वीडियो के वायरल होते ही यह मामला फिर सुर्खियों में आ गया। वीडियो में दिख रहा है कि तृणमूल छात्र परिषद के सह-संयोजक सौविक राय और उनके समर्थक कॉलेज के यूनियन रूम में नए छात्रों को जबरन निर्वस्त्र कर रैगिंग कर रहे हैं। आरोप है कि इस वीडियो के सामने आने के बावजूद अभी तक आरोपित के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है।
तृणमूल कांग्रेस की ओर से सफाई दी गई है कि वीडियो सामने आने के बाद सौविक राय को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। हालांकि, कसबा कांड के माहौल के बीच वीडियो के फिर सामने आते ही विपक्ष हमलावर हो गया है।
मंगलवार को एसएफआई ने कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया और बुधवार सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ता कॉलेज के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने सौविक राय की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स ने जब उन्हें हटाने की कोशिश की, तो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गई।
इस घटना से कॉलेज परिसर में भारी तनाव देखने को मिला।