
पश्चिम सिंहभूम, 8 जुलाई । चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के हो साईं पोटका में आयोजित तीन दिवसीय छऊ नृत्य सह मेला का मंगलवार को भव्य समापन हुआ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी शामिल हुईं। मौके पर उन्होंने छऊ नृत्य के कलाकारों की प्रतिभा की सराहना की।
समारोह में भालुपानी, हथिया सहित आसपास के गांवों के कलाकारों ने छऊ नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। लगभग दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम में सांसद जोबा माझी दर्शकों के साथ बैठकर कार्यक्रम का आनंद लेती रहीं।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा कि गांव स्तर पर भी कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं, जिन्हें मंच की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि छऊ नृत्य हमारी सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न हिस्सा है और इस प्रकार के आयोजनों से गांव के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
सांसद ने आयोजन समिति और ग्रामीणों से अपील किया कि यदि पोटका में जमीन उपलब्ध कराई जाती है तो वहां स्थायी रूप से शेड सहित चबूतरे का निर्माण कराया जाएगा। इससे भविष्य में होने वाले आयोजनों के लिए मंच की कोई कमी नहीं रहेगी।
कार्यक्रम में पूर्व वार्ड पार्षद कालिया जामुदा, गोपीनाथ चाकी, लखन जामुदा, तुरी कुंटिया, दीपक जामुदा, एबन दोगो, वीरू जामुदा, बिरसा दोगो, राम बोदरा, प्रदीप तांती, सावन जामुदा, बबलू जामुदा सहित अन्य उपस्थित रहे।