लोहरदगा, 8 जुलाई ।  भकसो हर्रा टोली निवासी संजय भगत की हत्या की गुत्थी लोहरदगा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है। संजय भगत की हत्‍या कर उसके शव को सदर थाना क्षेत्र के अरकोसा स्थित पत्थर खदान में  फेंक दिया गया था।

संजय भगत की हत्या मामले में एक महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कप्तान सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास सेदो देशी पिस्टल एक मैंगनीज, 315 बार समेत 22बोर के चार जिंदा कारतूस, 6एंड्रॉयड मोबाइल के साथ 93 हजार 500रुपये नकद बरामद किये गए है।