
खूंटी, 7 जुलाई । रनिया थाना क्षेत्र के बघिया आरसी टोली के दो बच्चों की गांव के ही तालाब में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दस वर्षीय आशीष केरकेट्टा और नौ वर्षीय विल्फ्रेड मड़की शामिल हैं।
घटना रविवार देर शाम की बताई जाती है। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को आशीष केरकेट्टा और विल्फ्रेड मड़की नहाने के लिए गांव के ही एक तालाब गये थे। देर शाम तक जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे, तोर परविार वालों ने उनकी खोजबीन शुरू की। उसी दौरान तालाब में आशीष का शव तैरता दिखा। गांव वालों की मदद से दोनों शवों को तालाब से निकाला गया।
घटना की जानकारी मिलने पर रनिया के थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल और अन्य पुलिस कर्मी बघिया आरसी टोली पहुंचे और दोनों शवों को थाना लेकर आ गये। पुलिस ने सोमवार को सदर अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। दो बच्चों की मौत से पूरा गांव शोक में डूबा है।