
सिलीगुड़ी, 06 जुलाई । एनजेपी थाने की पुलिस ने चोरी की पिकअप वैन के साथ एक युवक गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम जुनेत आलम है। वह उत्तर दिनाजपुर के चाकुलिया थाना अंतर्गत कानकी का रहने वाला है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसकी टीम को सूचना मिली थी कि चोरी की पिकअप वैन जलपाईगुड़ी से सिलीगुड़ी होते हुए उत्तर दिनाजपुर की ओर जा रही है। इसी आधार पर तड़के एनजेपी थाने की पुलिस ने तीनबत्ती मोड़ इलाके में नाका चेकिंग शुरू किया। पुलिस टीम ने आने-जाने वाली वाहनों की कागजातों की जांच शुरू की।
इस दौरान एक पिकअप वैन को रोक कर जब चालक से वाहन का कागजात दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा पाया। इसके बाद वाहन के चालक जुनेत आलम को गिरफ्तार कर लिया गया। एनजेपी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।