
पूर्वी सिंहभूम, 4 जुलाई । गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती स्थित गुरुद्वारा के पास गुरुवार देर रात एक महिला के घर पर बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। घटना किरण कौर के घर की है। फायरिंग के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
किरण कौर ने बताया कि गुरुवार सुबह बस्ती के ही लंगर नामक युवक और उसके भाई के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। आरोप है कि इसी रंजिश में देर रात लंगर ने उनके घर पर पिस्तौल से फायरिंग कर दी। सीसीटीवी फुटेज में आरोपित पिस्तौल लेकर जाते हुए साफ नजर आ रहा है।
फायरिंग की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है। फिलहाल क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और आरोपित की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।