पूर्वी सिंहभूम, 3 जुलाई । पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए  महत्वपूर्ण पहल की है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंड एवं अंचल स्तर पर प्रत्येक सप्ताह जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दिवस पर संबंधित प्रखंड एवं अंचल के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उसका तत्काल निष्पादन सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि इस व्यवस्था से ग्रामीणों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए जिला मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा, जिससे समय, श्रम और व्यय की बचत होगी। साथ ही, अधिकारियों की जवाबदेही भी तय होगी और छोटे-छोटे मामलों में लंबित समस्याओं का त्वरित निष्पादन हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जन शिकायत निवारण दिवस पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा स्वयं जिलास्तर से भी की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किसी भी नागरिक की समस्या लंबित न रहे।

प्रखंडवार निर्धारित जन शिकायत निवारण दिवस इस प्रकार हैं। बोडाम, मुसाबनी, डुमरिया और धालभूमगढ़ प्रखंडों में हर बुधवार को जन शिकायत निवारण दिवस आयोजित होगा। घाटशिला और बहरागोड़ा प्रखंड में गुरुवार को, पोटका और जमशेदपुर प्रखंड में शुक्रवार को, पटमदा में सोमवार को, चाकुलिया में मंगलवार को तथा गुड़ाबांदा प्रखंड में शुक्रवार को जन शिकायत निवारण दिवस मनाया जाएगा।

प्रशासन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि इन जन शिकायत निवारण दिवसों के दौरान सभी विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, ताकि नागरिकों को अपनी शिकायत के समाधान के लिए अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। यदि किसी शिकायत का समाधान स्थानीय स्तर पर संभव नहीं है, तो उसे जिला कार्यालय को भेजकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने संबंधित प्रखंड कार्यालय में निर्धारित दिवस को पहुंचकर अपनी समस्याएं और शिकायतें दर्ज कराएं।