
गिरिडीह, 3 जुलाई । गिरिडीह पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान दीपू कुमार मंडल उर्फ दीपक कुमार मंडल, छोटी मंडल उर्फ छोटे लाल मंडल, श्रवण राय और मोहित कुमार मंडल के रूप में की गई है।
साइबर डीएसपी आबिद खान ने बरवाडीह साइबर थाने में प्रेस वार्ता में बताया कि इन चार अपराधियों में से दो अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बुधुडीह से और बाकी दो को गिरिडीह बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज पाये गये है। छोटे लाल मंडल के खिलाफ तेलंगाना के हैदराबाद में 65 मामले दर्ज हैं। दीपक मंडल के खिलाफ अहिल्यापुर थाना में मामला दर्ज है। साथ ही एनसीसीआरपी में भी शिकायत दर्ज है।
वहीं, श्रवण राय के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज है। पूछताछ मे चारो अपराधियों ने कबूला की साइबर अपराध के जरिए लोगों को ठगने का काम करते हैं।
अपराधियों ने बताया कि केवाईसी अपडेट करने के नाम पर , आधार अपडेट करने के नाम पर और दिल्ली जल बोर्ड का फर्जी लिंक भेजकर लोगो को उनके बैंक खाते से ठगी करते हैं।
डीएसपी ने बताया की गिरफ्तार अपराधी दीपक मंडल के पिता हल्दी के कारोबार करते थे। बेटा अपने इन साथियों के साथ साइबर अपराध में शामिल हो गया । इसके खिलाफ अहिल्यापुर मे एनसीसीआरपी मे केस दर्ज हैँ। जबकि छोटी मंडल के खिलाफ ही देवघर के साथ तेंलगाना और हैदराबाद मे 65 केस दर्ज हैँ । वही श्रवण राय के खिलाफ साइबर क्राइम मामले में कई थानों मे केस दर्ज हैँ।