कोलकाता, 02 जुलाई। कोलकाता के एक वरिष्ठ नागरिक द्वारा उबर कैब में बैंक खाता, पासपोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज छूट गया था। एक ईमानदार युवा ड्राइवर ने सही सलामत सारे दस्तावेज और धनराशि लौटा कर समाज में ईमानदारी के मिशाल पेश की है। जब 73 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक श्री सुकुमार साहा रॉय, निवासी 10/1 चाटकल, कोलकाता-74, थाना नगरबाजार, ने कोलकाता जीपीओ से डमडम चाटकल (थाना नगरबाजार के अंतर्गत घुघुडांगा ओपी क्षेत्र) तक एक ऊबर कैब बुक की थी।

यात्रा पूरी होने के बाद, श्री साहा रॉय को यह ज्ञात हुआ कि उन्होंने अनजाने में अपना बैग कैब में ही छोड़ दिया है। उक्त बैग में एक लाख पैंतीस हजार रुपये नकद राशि, पासपोर्ट एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद थे।

प्रारंभिक स्तर पर कैब चालक की पहचान करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। हालांकि, पुलिस एवं संबंधित अधिकारियों के अथक प्रयासों एवं तकनीकी सहायता के माध्यम से चालक की पहचान की गई। उल्लेखनीय बात यह रही कि उक्त उबर चालक ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए स्वयं घुघुडांगा आउटपोस्ट पर उपस्थित होकर नकदी, पासपोर्ट एवं सभी दस्तावेजों से युक्त बैग बिना किसी कमी के वास्तविक स्वामी को सौंप दिया।

इस घटना से न केवल मानवता और ईमानदारी की मिसाल प्रस्तुत हुई है, बल्कि यह भी साबित हुआ कि आज भी समाज में ऐसे लोग मौजूद हैं जो कर्तव्यनिष्ठा और नैतिक मूल्यों को सर्वोपरि मानते हैं।

प्रशासन द्वारा ईमानदार चालक की सराहना की गई है और ऐसी ईमानदारीपूर्ण कार्य प्रणाली को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया है।