पूर्वी सिंहभूम, 2 जुलाई । पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित चाकुलिया के पुराना बाजार में स्वर्ण व्यवसायी अरुण नंदी उर्फ खोकन नंदी से हुई डेढ़ किलो सोने की लूट का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना क्षेत्र से दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपित फरार है।

बुधवार को इस लूटकांड का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया था।

टीम ने पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान चेकिंग देख बाइक सवार तीनों अपराधी इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दो अपराधियों को पकड़ लिया, जबकि एक फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपितों में मो. रफीक (48) शामिल है, जो मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज का रहने वाला है, लेकिन चांडिल में रहता है। दूसरा आरोपी जमशेदपुर के बागबेड़ा का रहने वाला निरंजन गौड़ है।

पुलिस के अनुसार मो. रफीक कुख्यात शूटर है, जो बिहार और झारखंड के कई लूटपाट और अपराध के मामलों में वांछित था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटे गए सोने के जेवर, एक बाइक, एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

फिलहाल दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और फरार अपराधी की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है। ग्रामीण एसपी ने कहा कि जल्द ही तीसरे आरोपित को भी पकड़ लिया जाएगा।