उज्जैन, 07 दिसम्बर। कुख्यात बदमाश दुर्लभ कश्यप की हत्या के बाद भी उसकी गैंग के सदस्य शहर में सक्रिय हैं। इसी गैंग के सदस्यों ने दुर्लभ की हत्या के आरोपित पर दिनदहाड़े नानाखेड़ा क्षेत्र में फायरिंग की, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने 11 बदमाशों के खिलाफ प्राणघातक हमले का केस दर्ज कर 6 को हिरासत में लिया है।
गुरूवार को टीआई कमल निगवाल ने बताया कि जांसापुरा निवासी शाहनवाज अपने साले रमीज व दो अन्य दोस्तों के साथ नीलगंगा थाना क्षेत्र के केस में गवाही के लिये कोर्ट पहुंचा था जहां दुर्लभ कश्यप गैंग के सदस्यों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
शाहनवाज दोपहर 4 बजे के करीब अपने साथियों के साथ कार से नानाखेड़ा पेट्रोल पंप के सामने से जा रहा था तभी दुर्लभ गैंग के बदमाशों ने उसकी कार पर फायरिंग की। शाहनवाज अपनी कार तेज गति से चलाकर सीधे नानाखेड़ा थाने पहुंचा और रोशन शर्मा, शानू बना, अभिषेक वर्मा, बाबू टायर, पीयू बॉक्सर, अभिषेक वाल्मिक, सूर्या उर्फ यश सौदे, साजन परमार, शुभम महावर, सचिन वर्मा, नीलू संगत की शिकायत की। पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों पर धारा 307 का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। पुलिस ने बताया कि मामले में पीयूष, यश, बाबू, शुभम, साजन और सचिन को गिरफ्तार किया गया है और अन्य की तलाश की जा रही है।
दोनों गैंग सोशल मीडिया पर सक्रिय
जांसापुरा में रहने वाले शाहनवाज ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुर्लभ कश्यप की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। जांसापुरा और हम्मालवाड़ी के कुछ युवकों ने केसीसी गैंग बनाई जो वर्तमान में सोशल मीडिया पर सक्रिय है। वहीं दूसरी ओर दुर्लभ की हत्या के कुछ समय बाद उसकी गैंग के सदस्य फिर सक्रिय हो गये और वर्तमान में दोनों गैंग के बीच सोशल मीडिया के अलावा आमने-सामने भी गैंगवार हो चुकी है।