
सिलीगुड़ी,1 जुलाई। डाबग्राम रेंज के वनकर्मियों ने लाखों की अवैध लकड़ि़यों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम विश्वनाथ बर्मन है। वह माटीगाड़ा इलाके का रहने वाले है। सूत्रों के अनुसार, वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर रात जलपाईमोड़ इलाके में छापेमारी कर एक संदिग्ध वाहन को जब्त किया गया। इसके बाद तलाशी के दौरान वाहन से भारी मात्रा में लकड़ी बरामद हुई। जिसके बाद वाहन चालक को लकड़ियों का वैध दस्तावेज दिखाने को कहा गया, लेकिन चालक वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। बाद में लकड़ी तस्करी के आरोप में चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। वन विभाग के अनुसार चार पहिया वाहन में लकड़ी की तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था। वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गई है।