
रामगढ़, 1 जुलाई । रामगढ़ शहर के नईसराय क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करना एक मनचले को भारी पड़ गया। उसकी इन हरकतों से न सिर्फ स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई की बल्कि वह हवालात की हवा भी खाने थाने पहुंच गया।
रामगढ़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि नईसराय में एक स्कूली छात्रा के साथ उसके पड़ोस का ही युवक पियूष छेड़खानी करता था। अक्सर वह उसपर टिप्पणी करता था और छेड़छाड़ करता था। इन हरकतों से परेशान होकर लड़की अपने घर में दुबक चुकी थी।
पीयूष ने किसी तरीके से लड़की के घर का नंबर जुगाड़ किया और उसे पर लगातार फोन करने लगा। लड़की और उसके परिजनों ने पीयूष को कई बार मना किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था।
सोमवार की रात पीयूष उस लड़की के घर के बाहर पहुंचा और उसे लगातार फोन करने लगा। स्थानीय लोगों ने उसकी इस हरकत को देखा तो आक्रोशित हो गए। लोगों ने उसे पकड़ा और इसकी खबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उस युवक को हिरासत में लिया और थाने ले आई। पीड़िता के परिजनों ने इस मामले में थाने में आवेदन दिया है, पुलिस उस आधार पर कार्रवाई कर रही है।