नई दिल्ली, 4 दिसंबर। मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने इस्तीफा देने के बाद कहा है कि उनके राज्य के लोग उनके प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं थे इसलिए वे हार गए। खुद अपनी हार और पार्टी की हार के बाद उन्होंने कहा कि सत्ता विरोधी लहर और कोरोना उनकी हार की वजह है।

ज़ोरमथांगा ने कहा कि मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं और मुझे उम्मीद है कि अगली सरकार अच्छा प्रदर्शन करेगी। मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने विधानसभा चुनावों पार्टी की हार और खराब प्रदर्शन को देखते हुए राजभवन जाकर राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंमभमपति को अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं।