
कोलकाता, 27 मई। कालिगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की नादिया ज़िले से उम्मीदवार की घोषणा के बाद अब तृणमूल कांग्रेस की नजर केरल की नीलांबर विधानसभा सीट पर है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, तृणमूल इस सीट से अपना प्रत्याशी उतारने पर गंभीरता से विचार कर रही है और अगर ऐसा होता है, तो संभावित उम्मीदवार होंगे पी.वी. अनवर।
पी.वी. अनवर दो बार वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के उम्मीदवार रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने पिछले वर्ष अक्टूबर में वाम दलों से नाता तोड़ लिया था। अनवर ने ‘डेमोक्रेटिक मूवमेंट ऑफ केरल’ नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई थी, जो बाद में तृणमूल कांग्रेस में विलीन हो गई। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था।
एक वरिष्ठ बंगाल कैबिनेट मंत्री ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, “जैसे पश्चिम बंगाल में, वैसे ही केरल में भी अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में नीलांबर सीट पर अगले महीने होने वाला उपचुनाव हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मौका हो सकता है। इससे हमें यह समझने में मदद मिलेगी कि क्या तृणमूल कांग्रेस केरल की कुछ सीटों से चुनाव लड़ने की स्थिति में है या नहीं। इसी रणनीतिक सोच के तहत नीलांबर से अनवर को पार्टी का चेहरा बनाने पर चर्चा चल रही है। हालांकि, अंतिम फैसला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लेंगी।”
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस हाल के वर्षों में पश्चिम बंगाल से बाहर अपने राजनीतिक विस्तार की कोशिश में सक्रिय है। गोवा, त्रिपुरा और अब केरल में पार्टी की बढ़ती दिलचस्पी इसी दिशा की ओर इशारा करती है।