पश्चिम सिंहभूम, 26 मई। ट्रैक मेंटेनरों के लिए एक राहतभरी खबर सामने आई है। रेलवे बोर्ड ने ट्रैक मेंटेनरों को फिर से साइकिल मेंटेनेंस भत्ता देने का आदेश जारी कर दिया है। यह भत्ता 2017 में बंद कर दिया गया था, जिससे खासकर दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रैकमैन प्रभावित थे। ट्रैक मेंटेनर आमतौर पर कार्यस्थल तक पहुंचने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करते हैं। पहले उन्हें साइकिल के रखरखाव के लिए एक निश्चित राशि भत्ते के रूप में दी जाती थी।

इस भत्ते की बहाली को लेकर ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन (एआइआरटीएमयू) ने लगातार संघर्ष किया। यूनियन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चांद मोहम्मद ने इस मुद्दे को रेलवे बोर्ड तक पहुंचाया और पत्राचार के साथ कई दौर की बैठकों में यह मांग रखी। अंततः रेलवे बोर्ड ने यूनियन की मांगों को स्वीकार करते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) को निर्देश जारी किए हैं।

अब रांची, खड़गपुर, आद्रा और चक्रधरपुर मंडलों में ट्रैक मेंटेनरों को पुनः यह भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा। यूनियन ने यह भी मांग की है कि उन्हें पिछला लंबित भत्ता (एरियर) भी जल्द से जल्द दिया जाए। चांद मोहम्मद ने इसे ट्रैकमैनों की एक बड़ी जीत बताया है।