पलामू, 24 मई । पलामू प्रमंडल के गढ़वा के विराट होटल के मालिक सोनू कुमार उर्फ सन्नी पर 15 मई की रात बियर के पैसे को लेकर फायरिंग हुई थी। पुलिस ने इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। होटल मालिक सोनू ने पुलिस को बताया था कि अपराधियों ने पचास हजार रूपया रंगदारी लिए गोली चलायी है। छोटू तिवारी और उसके सहयोगी के शामिल होने की बात बतायी गयी थी। घटनास्थल से पुलिस को एक खोखा मिला था।

एसपी दीपक पांडेय ने मामले का खुलासा करने के लिए एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया था। शुक्रवार की रात सुशील तिवारी उर्फ छोटू तिवारी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि इसी पिस्टल से होटल मालिक सोनू पर फायरिंग की गई थी। इस घटना में दीपक तिवारी, राजन तिवारी, रवि चन्द्रवंशी, बम्पी पटवा भी शामिल थे।

इनके जरिये बताया गया कि सोनू अपने होटल में शराब परोसता और घर में शराब रख कर बिक्री करता है। दोस्तों के साथ 11 बजे रात में शराब लेने के उसके घर गये तो वह शराब की कीमत से अधिक पैसा मांग रहा था। तीन बोतल बियर के लिए सन्नी 600 रुपये मांग रहा था। रवि चन्द्रवंशी ने फोन पे से 560 रुपये का भुगतान किया। 40 रुपया कम होने पर होटल मालिक सोनू और छोटु तिवारी के बीच गाली गलौज होने पर छोटु ने साथियों के साथ होटल मालिक पर गोली चला दी।

छोटू तिवारी की निशानदेही पर घटना में शामिल राजन तिवारी को घर से लोडेड देशी कट्टा के साथ पकड़ा गया। बम्पी पटवा और रवि चन्द्रवंशी की भी गिरफ्तारी हुई। एक अभियुक्त दीपक तिवारी फरार है।

अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, दो मोटरसाइकिल जब्त की गयी है। गिरफ्तार अपराधी सुशील कुमार तिवारी उर्फ छोटू तिवारी (28) पर आर्म्स एक्ट और पोक्सो के आधा दर्जन मामले गढ़वा थाना में दर्ज है। वह पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के हरिनामाड़ गांव का रहने वाला है।

ज्ञान प्रकाश तिवारी उर्फ राजन तिवारी (27) गढ़वा के दिपुवा मोहल्ला का रहने वाला है। रितेश रंजन उर्फ बम्पी पटवा (33) और रवि चंद्रवंशी (26) का घर गढ़वा के गढ़देवी मोहल्ला में है। सभी पर पहले से क्रिमिनल केस है।