
मुंबई, 24 मई । फिल्म अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी आवास में आगंतुकों के प्रवेश के लिए मुंबई पुलिस ने नया प्रोटोकाल जारी किया है। इसके साथ ही सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाकर वाई प्लस स्तर कर दी गई है और गैलेक्सी अपार्टमेंट पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से मिली धमकियों और उनके आवास पर एक महिला और एक युवक के जबरन प्रवेश के बाद यह कदम उठाया गया है। सलमान खान के आवास में प्रवेश करने वाले जितेंद्र सिंह और ईशा छाबड़िया फिलहाल न्यायिक कस्टडी में हैं और दोनों से गहन पूछताछ जारी है।
इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने नए प्रोटोकॉल के तहत सभी आगंतुकों को इमारत में प्रवेश करने से पहले निवासियों द्वारा उनकी पहचान सत्यापित करानी होगी। पहचान सत्यापित होने के बाद ही आगंतुक को गैलेक्सी अपार्टमेंट में प्रवेश दिया जाएगा। मुंबई पुलिस ने नए प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन किए जाने की सूचना गैलेक्सी अपार्टमेंट सोसाइटी और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को दी है।