जम्मू, 24 मई । लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले पहुंचे हैं। वह यहां पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित पीड़ितों से मिलेंगे। गोलीबारी में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई परिवार प्रभावित हुए हैं।

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का केंद्र शासित प्रदेश का यह दूसरा दौरा है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। राहुल गांधी ने 25 अप्रैल को आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए श्रीनगर का दौरा किया था। उन्होंने उस समय जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और कई हितधारकों से भी मुलाकात की थी।

एक कांग्रेस नेता ने बताया कि शनिवार की सुबह राहुल गांधी जम्मू हवाई अड्डे पहुंचे। इसके बाद प्रभावित इलाकों का दौरा करने और शोक संतप्त परिवारों से मिलने के लिए हेलीकॉप्टर से पुंछ रवाना हुए।

शनिवार को कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि राहुल गांधी एक गुरुद्वारा, एक मंदिर, एक मदरसा और एक ईसाई मिशनरी स्कूल सहित गोलाबारी से प्रभावित संरचनाओं का दौरा करेंगे। वह शोक संतप्त परिवारों और लोगों से भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले राष्ट्रीय नेता हैं जो प्रभावित आबादी तक अपनी एकजुटता व्यक्त करने और उनका दर्द साझा करने के लिए पहुंचे हैं। आतंकी हमले के बाद पिछले महीने जम्मू-कश्मीर की अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि आतंकी हमले के पीछे का विचार देश के लोगों को विभाजित करना था और यह जरूरी है कि भारत आतंकवाद को हमेशा के लिए हराने के लिए एकजुट हो।