पश्चिम सिंहभूम, 24 मई।  पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर प्रखंड के सरजोमहातू गांव में आयोजित दो दिवसीय मेला सह छऊ नृत्य कार्यक्रम आस्था और सांस्कृतिक विरासत का जीवंत उदाहरण बना। शिव मां पाउड़ी पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में सांसद जोबा माझी ने शिरकत कर लोगों का उत्साह बढ़ाया।

चक्रधरपुर प्रखंड के केनके पंचायत अंतर्गत सरजोमहातू गांव में शिव मां पाउड़ी पूजा समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय मेला सह छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस आयोजन में पारंपरिक संस्कृति, भक्ति और लोक कला की झलक देखने को मिली।

शनिवार को हुए समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जोबा माझी उपस्थित रहीं। उन्होंने मेला स्थल का भ्रमण किया, ग्रामीणों से मुलाकात की और आयोजन की सराहना की। सांसद ने कहा कि सरजोमहातू मेला क्षेत्र का एक ऐतिहासिक और आस्था से जुड़ा आयोजन है, जहां वर्षो से श्रद्धालु अपनी भक्ति का प्रदर्शन करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि छऊ नृत्य हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, जिसे संरक्षित करने की आवश्यकता है।

समापन के अवसर पर महिला और पुरुष श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर झूमते नजर आए। सबसे आकर्षक क्षण वह रहा जब पुरुष भक्तों ने अंगारों पर नंगे पांव चलकर अपनी गहरी आस्था का प्रदर्शन किया। इससे पहले शुक्रवार की रात भर पारंपरिक छऊ नृत्य का आयोजन किया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उमड़े।

मेले में विभिन्न प्रकार के दुकानों के साथ-साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और खेल सामग्री भी उपलब्ध थी, जिससे आयोजन और भी जीवंत हो उठा। इस अवसर पर केनके पंचायत के मुखिया श्याम सिंह मुंडा, झामुमो नेता रामलाल मुंडा, रोनित महतो, श्रीराम सामड, धनेश्वर सामड, लाडू हेम्ब्रम, दामोदर हेम्ब्रम, गोमा हेम्ब्रम, गोमिया हेम्ब्रम, सोंगा सामड, सोमनाथ हेम्ब्रम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।