
किश्तवाड़, 23 मई । जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छात्रू इलाके में आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान शुक्रवार को भी जारी है। गुरूवार को मुठभेड़ में सेना के एक जवान का बलिदान हो चुका है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों के घेरे में चार आतंकवादी फंसे हुए हैं। इनकी संख्या ज्यादा भी हो सकती है। इनमें पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों के होने की भी संभावना जताई जा रही है।
सैन्य अधिकारियों के अनुसार, गुरूवार को जिले के छात्रू के सिंहपोरा जंगली इलाके में सुरक्षाबलों कों आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान छुपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर भीषण गोलीबारी की। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकियों की भीषण गोलीबारी में सेना का जवान घायल हो गया। घायल जवान को तुरंत मौके से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान जवान बलिदान हो गया।
आज भी सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है। अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया है। सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर हैं और अभियान की निगरानी कर रहे हैं। आतंकियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और हेलिकाप्टर का प्रयोग भी किया जा रहा है।