कोलकाता, 22 मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 29 मई को पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं। यहां वे अलीपुरद्वार में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। गुरूवार को प्रदेश भाजपा महासचिव (संगठन) अमिताभ चक्रवर्ती, महासचिव दीपक बर्मन और अलीपुरद्वार के सांसद मनोज तिग्गा ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। इस दौरान राज्य के अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित थे।

भाजपा सूत्रों के अनुसार, अलीपुरद्वार परेड ग्राउंड में जनसभा के बाद प्रधानमंत्री सिक्किम जाएंगे। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले अलीपुरद्वार के सांसद मनोज तिग्गा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पश्चिम बंगाल के अपने दौरे के लिए अलीपुरद्वार को चुना है।