
पूर्वी सिंहभूम, 22 मई । पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले चाकुलिया-धालभूमगढ़ मुख्य सड़क पर गुरुवार को आलू लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर अंधारिया गांव में एक घर में घुस गया।
ट्रक ( डब्लूबी 33बी 9941) पश्चिम बंगाल से आलू लेकर जमशेदपुर जा रहा था, लेकिन रास्ते मे बिजली के खंभे को तोड़ते हुए रामसाई टुडू और किशुन हेंब्रम के घर में जा घुसा।
हादसे में दोनों घर बुरी तरह टूट गए। सौभाग्यवश रामसाई टुडू अपने परिवार सहित बाल-बाल बच गए, घटना के समय वे सभी घर में ही सो रहे थे।
हादसे के बाद ट्रक का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। हालांकि सड़क पर दूर तक खून के धब्बे फैले हुए हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि चालक को गंभीर चोटें आई हैं। ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और घर की छत पर लगे बांस-लकड़ी के रोले और शीशे टूटकर अंदर तक घुस आए हैं।
बिजली के खंभे को टक्कर लगने से इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। तारों में खिंचाव के कारण आस-पास के कई खंभे भी टूटे हुए हैं।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुखिया मोहन सोरेन और चाकुलिया पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के कारण सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति बन गई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय प्रशासन ने राहत और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस फरार चालक और खलासी की तलाश में जुटी है।