
कोलकाता, 22 मई ।
बुधवार रात पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में उस समय अफरातफरी मच गई जब सियालदह से लालगोला जा रही फास्ट पैसेंजर ट्रेन के एक कोच में अचानक आग लग गई। घटना रेजिनगर थाना क्षेत्र के दादपुर इलाके में हुई। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन भयभीत यात्री ट्रेन से कूदकर जान बचाने लगे।
जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम से ही इलाके में तेज आंधी-तूफान और बारिश शुरू हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब ट्रेन ने बेतुआधारी स्टेशन पार किया और रेजिनगर स्टेशन के पास पहुंची, तभी एक भारी पेड़ महिला डिब्बे पर गिर गया। इससे कोच में आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं।
आग की भयावहता देख यात्रियों में दहशत फैल गई। वे तुरंत ट्रेन से उतरने लगे और कई यात्री चलती ट्रेन से कूद पड़े। हादसे की सूचना मिलते ही रेजिनगर थाने की पुलिस और रेल पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल ट्रेन को घटनास्थल पर रोक दिया गया है और सुरक्षा कारणों से उस रेल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। रेलवे की ओर से गुरुवार सुबह बताया गया है कि बिजली गिरने की वजह से पेड़ गिरा था, जिसके कारण आग लगी। इसकी जांच की जा रही है।