किश्तवाड़, 22 मई । जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चटरू के सिंहपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी। सुरक्षाबलों ने कम से कम तीन आतंकवादियों को घेरा है।

सेना के अनुसार, आतंकियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चल रहा है। क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। समाचार लिखे जाने तक किसी भी आतंकी के मारे या पकड़े जाने की सूचना नहीं है। मुठभेड़ जारी है।