
रांची, 21 मई । पूर्व सांसद और भाजपा नेता डॉ सूरज मंडल ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से झारखंड के प्रत्येक विश्वविद्यालय में प्रति कुलपति की अविलम्ब नियुक्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से प्रत्येक विश्वविद्यालय में न केवल प्रशासन और प्रबंधन दुरुस्त होगा, बल्कि कार्यों में पारदर्शिता भी आयेगी और पठन-पाठन बेहतर होगा। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राजभवन में मुलाकात के दौरान डॉ मंडल ने कहा कि झारखंड में उच्च शिक्षा की बेहतर स्थिति न केवल छात्र-छात्राओं या संपूर्ण शैक्षणिक जगत के हित में है, बल्कि कुल मिलाकर झारखंड के सभी लोगों के तीव्र गति से सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए भी यह जरूरी है।
डॉ मंडल ने कहा कि इतिहास में इस बात के प्रमाण भरे पड़े हैं कि जहां भी उच्च शिक्षा की स्थिति कमजोर हुई है वहां उसका खामियाजा न केवल पूरे समाज या प्रदेश को भुगतना पड़ा है बल्कि आर्थिक विकास भी धीमा हो गया। डॉ मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य सरकार उच्च शिक्षा के मामले में पूरी तरीके से उदासीन है और उसका नकारात्मक और निराशाजनक रवैया पूरी तरह स्पष्ट है। हर एक मामले पर राज्य सरकार, राजभवन के साथ टकराव का रवैया अख्तियार कर रही है। ऐसे परिप्रेक्ष्य में राज्यपाल की भूमिका बहुत अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने राज्यपाल से अपनी बातों को साझा कर उनसे अपील की है कि झारखंड और यहां के लोगों के हित में अपनी प्रभावी भूमिका और संविधान प्रदत्त अपनी भूमिका का निर्वहन करें।