
पूर्वी सिंहभूम, 20 मई । ओडिशा और पश्चिम बंगाल की सीमा से बड़े पैमाने पर अवैध गौ हत्या और गोमांस तस्करी की शिकायतों को लेकर विश्व हिंदू परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
परिषद के महानगर गो-रक्षा प्रमुख दीपक शर्मा, प्रांत संयोजक गब्बूलाल जयसवाल और महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों तथा मुस्लिम बहुल बस्तियों में हो रही अवैध गोकशी पर गहरी चिंता जताई गई।
ज्ञापन में कहा गया है कि डुमरिया, गुड़ाबांधा, बहरागोड़ा, धालभूमगढ़, चाकुलिया आदि थाना क्षेत्रों से होकर बड़ी संख्या में गोवंश को हत्या के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल सीमा में भेजा जा रहा है। साथ ही, जमशेदपुर के हल्दीपोखर, बारीनगर, जुगसलाई, मानगो, आजादनगर और मकदमपुर जैसी मुस्लिम बहुल बस्तियों में भी गोहत्या और गोमांस की पैकेजिंग कर शहर के विभिन्न हिस्सों में आपूर्ति की जा रही है।
परिषद ने उपायुक्त से मांग की है कि सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में विशेष निगरानी अभियान चलाया जाए, अवैध गोवंश तस्करी और गोकशी पर सख्त कार्रवाई की जाए, तथा पकड़े गए गोवंश को मुक्त कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए। साथ ही, गोमांस की पैकेजिंग और आपूर्ति पर भी तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि झारखंड में गोहत्या और गोमांस व्यापार पर सख्त प्रतिबंध है, इसके बावजूद जिले के कई क्षेत्रों में खुलेआम कानून का उल्लंघन हो रहा है। परिषद ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि ज्ञापन में उठाए गए सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार कर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही, अवैध गोकशी और तस्करी पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।