नदिया, 20 मई। ज़िले के कृष्णनगर-करिमपुर राज्य मार्ग पर महिषबाथान मैदान इलाके में मंगलवार सुबह हुई एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब सात बजे मारुति कार तेज़ रफ्तार से करिमपुर से कोलकाता की ओर जा रही थी, जिसमें छह लोग सवार थे। उसी दिशा से आ रही एक निजी यात्री बस ने तेज़ गति में कार को टक्कर मारी और कार को धकेलते हुए सड़क किनारे एक बड़े पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि मारुति कार पूरी तरह कुचल गई और उसमें सवार सभी यात्री कार के अंदर ही फंस गए।

हादसे की आवाज़ सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर दौड़े और बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि कार की हालत इतनी खराब थी कि किसी को तुरंत बाहर निकाल पाना संभव नहीं था। सूचना मिलते ही करिमपुर थाने की पुलिस और दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। बस को हटाकर कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उनके परिजनों की तलाश की जा रही है। हादसे में बस के कुछ यात्री भी घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।