
मुंबई, 19 मई । रत्नागिरी जिले में खेड़ इलाके में मुंबई-गोवा हाईवे पर भरणे नाका के पास सोमवार को एक कार जगबुड़ी नदी में गिर जाने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में दो घायलों को नदी से निकालकर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रत्नागिरी पुलिस की टीम फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंची और नदी से क्षतिग्रस्त कार को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह मीरारोड से सात लोग खेड़ में कार से एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जगबुड़ी नदी के पुल से गुजरने पर कार चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और अनियंत्रित कार पुल से नदी में गिर गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कार में फंसे सभी सात लोगों को कार से बाहर निकाल लिया। इनमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग जख्मी थे। मृतकों की पहचान मेधा परमेश पराडकर, सौरभ परमेश पराडकर, मिताली विवेक मोरे, निहार विवेक मोरे और श्रेयस राजेंद्र सावंत के रूप में हुई है। इस घटना में घायल परमेश पराडकर और विवेक मोरे को पहले कलमबनी के एक अस्पताल में ले जाया गया। बाद में पराडकर को रत्नागिरी जिला सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि मोरे को भी उन्नत उपचार के लिए दूसरे अस्पताल में ले जाया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।