पूर्वी सिंहभूम, 18 मई । सुंदरनगर स्थित करीम तालाब के पास रविवार को हाईकोर्ट के आदेश के तहत जमीन खरीदारों को 3.35 एकड़ जमीन पर शांतिपूर्वक दखल दिलाया गया।

दखल की प्रक्रिया मौजा पुरीहासा, थाना संख्या 1163, खाता संख्या 6, 9 और 10, तथा प्लॉट संख्या 792, 766, 790, 791, 793, 749, 775, 767, 788, 789 और 794 पर पूरी की गई।

मौके पर मजिस्ट्रेट और सुंदरनगर थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस और महिला बल तैनात था।

यह जमीन सय्यद असफाक करीम की है, जो साकची निवासी हैं और एसटी करीम के वंशज हैं। उन्होंने जमीन की पावर ऑफ एटर्नी मंटू कुमार सिंह (निवासी बागबेड़ा) को दी थी। रविवार सुबह 11 बजे जेसीबी मशीन से चहारदीवारी निर्माण के लिए खुदाई कार्य शुरू हुआ। सोमवार से निर्माण कार्य आगे बढ़ेगा और सुरक्षा के लिए स्थायी पुलिस बल भी तैनात रहेगा।

पूर्व में इस जमीन को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन इस बार हाईकोर्ट के आदेश की प्रति दिखाने के बाद किसी ने विरोध नहीं किया।

थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि वे कोर्ट और डीसीएलआर के निर्देशानुसार कार्रवाई कर रहे हैं।