
रांची, 17 मई । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
मरांडी ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि चालू वित्त वर्ष का डेढ़ महीना बीत जाने के बावजूद राज्य सरकार की ओर से अब तक गृह विभाग, पेयजल विभाग और पंचायती राज विभाग जैसे तीन अहम विभागों को एक भी पैसा जारी नहीं किया गया है। कुछ ही दिनों में मानसून का आगमन हो जाएगा, जिसके बाद आगामी दो-तीन महीनों तक कोई सिविल कार्य नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि गृह विभाग के मामले में तो समझा जा सकता है कि राज्य में डीजीपी की नियुक्ति ही नहीं हुई है, तो बजट आवंटन का फिलहाल कोई मतलब नहीं बनता। मुख्यमंत्री खुद की कमाई के लिए, खुद की दिहाड़ी पर एक भ्रष्ट अधिकारी की नियुक्ति कर बजट का पैसा बचा रहे हैं। लेकिन पेयजल विभाग को राशि जारी न करना समझ से परे है। झारखंड में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और प्रदेश के कई हिस्सों में जल संकट गंभीर रूप ले चुका है। ऐसे में पेयजल योजनाओं का बजट रोकना आम जनता के साथ अन्याय है।
मरांडी ने कहा कि पंचायती राज विभाग की स्थिति भी अत्यंत चिंताजनक है। ग्रामीण क्षेत्रों में अनेकों कार्य अधूरे हैं, मजदूरों का भुगतान लंबित है लेकिन विभागीय मंत्री, अधिकारी पांच सितारा होटल में सेमिनार आयोजित कर ऐशो ऐय्याशी में करोड़ों रुपये फूंक रहे हैं।