पुलवामा, 15 मई । पुलवामा के उपजिला अवंतीपोरा के त्राल इलाके के नादर में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए तीनों आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के निवासी हैं। क्षेत्र में फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। केंद्र शासित प्रदेश में 48 घंटों के भीतर दो मुठभेड़ में छह आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकवादियों की पहचान पुलवामा जिले के निवासी आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई है। श्रीनगर स्थित सेना की 15वीं कोर के मुताबिक 15 मई को अंतरराष्ट्रीय एजेंसी से विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने त्राल के नादर में घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया था। सतर्क सैनिकों के चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसके बाद दोनों ओर से भीषण गोलीबारी शुरू हो गई।

आईजीपी कश्मीर वीके बिरदी ने पत्रकारों को बताया कि मुठभेड़ स्थल पर मलबे के पास तीन शव देखे गए हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है, इलाके को साफ करने में कुछ समय लगेगा। उन्होंने कहा कि यह सक्रिय आतंकवादी तंत्र को नष्ट करने का एक व्यापक प्रयास है। उन्होंने बताया कि आज की मुठभेड़ शोपियां जिले के केलर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराने के दो दिन बाद हुई है। मंगलवार को मारे गए तीन आतंकवादियों में से दो की पहचान शोपियां निवासी शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के रूप में हुई थी। 2023 में लश्कर में शामिल हुआ कुट्टे पिछले साल 8 अप्रैल को डेनिश रिसॉर्ट में गोलीबारी की घटना में शामिल था, जिसमें दो जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हो गए थे।

पुलिस के मुताबिक वह पिछले साल मई में शोपियां के हीरपोरा में भाजपा सरपंच की हत्या में भी शामिल था। 2024 में आतंकी समूह में शामिल होने वाला अदनान शफी शोपियां जिले के वाची में एक गैर-स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल था। केंद्र शासित प्रदेश में 48 घंटों के भीतर दो मुठभेड़ में छह आतंकवादियों को मार गिराया गया है। —-