
कोलकाता, 15 मई । ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद कोलकाता के प्रतिष्ठित विक्टोरिया मेमोरियल और साइंस सिटी परिसर को तिरंगे की रोशनी से जगमग किया गया है। यह आयोजन भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति एकजुटता और सम्मान प्रकट करने के उद्देश्य से किया गया।
विक्टोरिया मेमोरियल के एक अधिकारी ने बताया कि भले ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर कोई औपचारिक अधिसूचना नहीं आई हो, लेकिन केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से ‘एक देश, एक धड़कन’ थीम को प्रदर्शित करने का निर्देश आया है।
अधिकारी के अनुसार, विक्टोरिया मेमोरियल हॉल को मंगलवार से ही तिरंगे के रंगों में रोशन किया गया है, जो हमारे देश की एकता, गौरव और गर्व की भावना को समर्पित है। उन्होंने यह भी बताया कि यह विशेष रोशनी व्यवस्था आने वाले कई दिनों तक जारी रहेगी।
कोलकाता के केंद्र में स्थित विक्टोरिया मेमोरियल अपनी सफेद संगमरमर की भव्य इमारत और सुंदर वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। वहीं, शहर के एक और प्रमुख स्थल साइंस सिटी परिसर को भी तिरंगे की रोशनी में सजाया गया है। एक प्रवक्ता ने बताया कि यह सजावट भी राष्ट्र के सम्मान में की गई है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से भारतीय सशस्त्र बलों ने देश की सुरक्षा को लेकर जो साहसिक कदम उठाए हैं, उसी की गूंज अब देशभर में श्रद्धा और सम्मान के रूप में दिखाई दे रही है।