रांची, 15 मई । प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट ने गुरुवार को  37 दिव्यांग निराश्रितों को  भोजन कराया ।
साथ ही आश्रम में रहकर उनकी सेवा करने वाले सेवादारों में अन्नपूर्णा सेवा भोजन कराया गया।

अपना घर आश्रम के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि 19 अप्रैल से 15 मई तक 27 दिनों में 4590 निराश्रित और उनकी देखभाल करने वाले सेवादारों में अन्नपूर्णा सेवा के तहत भोजन कराया गया।

मंगल राधिका सदानंद सेवाधाम सदगुरू कृपा अपना घर (सत्य-प्रेम सभागार) में सुशील ड्रोलिया, दीनबंधु कुमार, वैभव कुमार, कंचन देवी, महादेव शिव शंकर, दिलीप गुप्ता, सुषमा त्रिवेदी, निर्मल छावनिका, ललिता पोद्दार, अजय गोयनका, अमित कुमार सहित अन्य के सौजन्य से भोजन कराया गया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज कुमार चौधरी, निर्मल छावनिका, सज्जन पाड़िया, पुर्णमल सर्राफ सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।