सिलीगुड़ी, 14 मई । तीन दिवसीय गीतांजलि मैंगो फेस्टिवल छह जून से सिलीगुड़ी के सिटी सेंटर में आयोजित होने जा रहा है। यह लोकप्रिय फेस्टिवल अपने आठवें वर्ष में प्रवेश करने वाला है। फेस्टिवल में आम की 300 से अधिक किस्में प्रदर्शित की जाएंगी। प्रदर्शनी में आम से बने विभिन्न उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। बुधवार को सिलीगुड़ी में संवाददाता सम्मेलन कर आयोजनकर्ता राज बसु ने इसकी जानकारी दी।

राज बसु ने बताया कि आठवां गीतांजलि मैंगो फेस्टिवल छह से आठ जून तक सिलीगुड़ी के सिटी सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। जहां देश के विभिन्न हिस्सों से 62 किसान अपने आमों के साथ इस फेस्टिवल में भाग लेंगे। प्रदर्शनी में 30 स्टॉल होंगे। सबसे बड़ा आकर्षण दुर्लभ प्रजाति का ‘मियाजाकी’ आम होगा। जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपया है।