
कोलकाता, 14 मई। उत्तर 24 परगना जिले के दमदम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में यांत्रिक गड़बड़ी के कारण रेल यातायात प्रभावित हुई। हालांकि घटना की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी एवं इंजीनियर मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू किया।
मिली जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म नम्बर चार पर जैसे ही ट्रेन घुसी इंजिन में गड़बड़ी आ गई। इसकी वजह से ट्रेन एकाएक रुक गई। इस घटना की वजह से कल्याणी बजबज एवं कैनिंग लोकल दमदम स्टेशन पर करीबन 45 मिनट बाद घुसी। इन दोनों ट्रेनों को दूसरे लाइनों से ले जाया गया। इस घटना की वजह से प्लेटफॉर्म नंबर चार एवं पांच पर आने एवं जाने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हुई। घटना के बारे में खबर लिखे जाने तक रेलवे अधिकारियों की तरफ से कोई प्रतिक्रया नहीं मिल पाई थी। खबर लिखे जाने तक मरम्मत कार्य जारी था।