बीकानेर, 28 नवंबर । नर्मदा फाउंडेशन मुंबई की ओर से हर वर्ष की भांति  इस वर्ष भी 2 दिसंबर से नेशनल ट्रांसप्लांट गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। किडनी वॉरियर फाउंडेशन के बीकानेर प्रभारी महेश देवानी ने बताया कि अंग प्राप्तकर्ता और अंगदाता इन खेलों में भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी खिलाड़ियों के आने जाने रहने आदि की व्‍यवस्‍था फाउंडेशन की ओर से की जाती है।

देवानी ने बताया कि इन खेलों में पैदल चाल 50 मी , दौड़ 100 मीटर , 50 मी ,बॉक्स क्रिकेट, टेबल टेनिस ,कैरम बोर्ड सहित कई स्‍पर्धाएं शामिल  हैं। बैडमिंटन को पहली बार इन खेलों में शामिल किया गया है। 50 मीटर पैदल चाल स्‍पर्धा में 50 वर्ष से अधिक आयु के प्रतियोगी ही भाग ले सकेंगे।

देवानी ने बताया कि गत वर्ष किडनी वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से 10 से अधिक खिलाड़ियों ने इन खेलों में भाग लिया था। इनमें बीकानेर संभाग से करण गोड एवं रामदेव डूंगरगढ़ ने एथलेटिक्स में ब्रोंज और गोल्ड मेडल प्राप्त किया था।

महेश देवानी ने बताया कि इन खेलों के लिए अब तक बीकानेर से पांच प्रविष्टियां प्राप्त हुई है । इन पांच खिलाड़ियों में 2023 सिडनी ट्रांसप्लांट ओलंपिक में रजत पदक एवं  नेशनल गेम्स 2022 में कांस्‍य पदक विजेता करण गौड़ , नेशनल गेम्स में 2022  स्‍वर्णपदक विजेता रामदेव,  तथा श्याम सुंदर (देशनोक),  धनराज एवं एडवोकेट विनोद जांगला शामिल है।

स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन SOTTO के बीकानेर प्रभारी डॉक्टर मुकेश आर्य ने ट्रांसप्लांट के बारे में फैली हुई भ्रांतियां को दूर करने के लिए ऐसे खेलों के आयोजन को जरूरी बताया। उन्‍होंने कहा कि ट्रांसप्लांट के बाद ऑर्गन डोनर और ऑर्गन  रिसीवर दोनों ही नॉर्मल जिंदगी जी सकते हैं और खेलों में भी हिस्सा ले सकते हैं

बीकानेर के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर जितेंद्र फलोदिया ने ऐसे आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा बीकानेर में भी ट्रांसप्लांट की सुविधा शीघ्र पारम्‍भ की जाएगी। डॉक्टर फलोदिया ने खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी

इंटरनेशनल शतरंज आर्बिटर एडवोकेट एस एल हर्ष ने कहा ऐसे आयोजनो को बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि लोगों में ट्रांसप्लांट और अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़े। नेशनल ट्रांसप्लांट गेम्स में शतरंज की भी भागीदारी हो

फाउंडेशन के सदस्यो ने  इस संबंध में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद से  मुलाकात कर मुंबई में होने वाले गेम्स के बारे में अवगत कराया जिला कलेक्टर ने ऐसे आयोजन में संस्था की पहल पर खुशी जाहिर की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया