यूएन ने कहा- “सीरिया के पुनर्निर्माण की राह खुली”

न्यूयॉर्क/दमिश्क, 13 मई । संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने सीरिया पर लगे प्रतिबंध को हटाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनोल्ड ट्रंप के फैसला का स्वागत किया है। यूएन ने कहा कि अमेरिका के इस कदम से सीरिया के पुनर्निर्माण की राह खुलेगी।

सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष दूत गेयर पैडरसन ने मंगलवार को अमेरिका द्वारा सीरिया की नई सरकार पर लगाए गए प्रतिबंध हटाने के निर्णय का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने इसे सीरिया के पुनर्निर्माण और मानवीय सहायता पहुंचाने की दिशा में एक निर्णायक कदम बताया।

पेडरसन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “यह फैसला न सिर्फ स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी आवश्यक सेवाओं की बहाली में सहायक होगा, बल्कि सीरियाई अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने, क्षेत्रीय समर्थन को प्रोत्साहित करने और देश की पुनर्निर्माण प्रक्रिया में आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।”

संयुक्त राष्ट्र का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सीरिया में सत्ता परिवर्तन के बाद नई सरकार अंतरराष्ट्रीय मान्यता की दिशा में प्रयास कर रही है। अमेरिका द्वारा प्रतिबंधों को हटाना न केवल मानवीय सहायता को गति देगा, बल्कि सीरिया के क्षेत्रीय और वैश्विक मंच पर फिर से सक्रिय होने का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।