इस्लामाबाद, 28 नवंबर। पाकिस्तान में पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में सेना की मेजबानी में बहुराष्ट्रीय संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभ्यास में कई देशों ने भाग लिया। यह जानकारी मंगलवार को पाकिस्तानी सेना ने दी।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस की ओर से जारी बयान के मुताबिक फजर अल शार्क-वी अभ्यास प्रांत के पब्बी इलाके में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी केंद्र में आयोजित किया गया। अभ्यास में पाकिस्तान, बहरीन, इराक और कुवैत सहित विभिन्न देशों के विशेष बलों की टुकड़ियों ने भाग लिया।
बयान में कहा गया कि अभ्यास का उद्देश्य भाईचारे वाले देशों के बीच ऐतिहासिक सैन्य-से-सैन्य संबंधों का उपयोग करने के अलावा, संयुक्त रोजगार और अंतरसंचालनीयता को बढ़ावा देना है। प्रतिभागियों ने पूरे अभ्यास के दौरान जोश और उत्साह व्यक्त किया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोगात्मक प्रयासों के लिए अपनी प्रतिबद्धता जतायी।