
लोहरदगा, 10 मई । लोहरदगा जिले मै बालू का अवैध कारोबार धडल्ले से हो रहा है। एसपी हारिस बिन जमा खुद सड़क पर शुक्रवार देर रात निकले तो उन्हें भी बालू लदे अवैध टैक्टर धड़ल्ले से दौडते नजर आए ।
एसपी ने तत्काल कारवाई करते हुए नौ पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। लोहरदगा मे पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि बालू का अवैध परिवहन हो रहा है।
खुद लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने इस मामले की पुष्टि की है। बालू के अवैध परिवहन के मामले में लोहरदगा में बड़ी कार्रवाई हुई है। लोहरदगा एसपी ने पूरे मामले की जांच कराई और खुद भी मामले की सत्यता जानने को लेकर सड़क पर निकले थे। जिसमें पाए गए तथ्यों के आधार पर एसपी ने कार्रवाई की है ।
लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने बालू के अवैध परिवहन के मामले में नौ पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। ये पुलिसकर्मी थाना ड्यूटी नहीं करेंगे। इनमें भंडरा, लोहरदगा और सेन्हा थाना के पुलिसकर्मी शामिल हैं। लोहरदगा एसपी की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि लोहरदगा शहर के साथ-साथ सेन्हा और भंडरा ब्लॉक में रात के समय बालू के अवैध परिवहन के मामले में लगातार मिल रही शिकायतों के बीच लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है।