पटना, 8 मई । भारतीय सेना की ओर से किए गए “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद पूरा देश गर्व कर रहा है। क्या आम और क्या खाश सभी पाकिस्तान पर हुई इस कार्रवाई की प्रसंशा पर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी सेना के पराक्रम को सलाम किया है। गिरिराज सिंह ने गुरुवार काे कहा कि सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेना ने मां-बहनों के सिंदूर की लाज रखी है।

उन्होंने कहा कि आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले का जिस तरह से जवाब दिया गया है, उससे पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है।भारतीय सेना हर परिस्थिति में जवाब देने में सक्षम है। आगे भी अगर जरूरत पड़ी तो दुश्मनों को उसी भाषा में जवाब मिलेगा, जिस भाषा को वो बाखूबी समझते हैं।

उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी, जिसके बाद सेना ने 6 और 7 मई की दरमयानी रात कड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के भीतर सक्रिय 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेना की इस कार्रवाई में 90 से अधिक आतंकी मारे गए हैं।